• Sat. Aug 30th, 2025

Noida News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच चार थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, चार बदमाश घायल, एक फरार

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच चार थाना क्षेत्रों में मुठभेड़नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच चार थाना क्षेत्रों में मुठभेड़
Noida News: वीआईपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट नोएडा जोन पुलिस ने चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिनमें एक 25 हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है। एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश जारी है।

पहला एनकाउंटर: थाना 126 में जमुना पुस्ता पर मुठभेड़
पहला एनकाउंटर थाना 126 पुलिस और बाइक सवार बदमाश रवि रंजन के बीच जमुना पुस्ता पर चेकिंग के दौरान हुआ। मुठभेड़ में रवि रंजन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से गाजियाबाद से चुराई गई मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए।

दूसरा एनकाउंटर: थाना फेस 1 में इनामी बदमाश दानिश घायल
दूसरा एनकाउंटर थाना फेस 1 के सेक्टर 14 के पास गंदे नाले पर हुआ, जिसमें 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर दानिश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि दानिश एक शातिर बदमाश है, जिस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। दानिश के पास से सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से लूटे गए दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।

तीसरा एनकाउंटर: थाना 24 में निखिल उर्फ वीराना घायल
तीसरा एनकाउंटर थाना 24 के एआरटीओ के पास गंदे नाले पर हुआ, जिसमें निखिल उर्फ वीराना उर्फ नितिन पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

चौथा एनकाउंटर: सेक्टर 58 में शातिर स्नैचर अजय ईश्वर घायल
चौथा एनकाउंटर सेक्टर 58 पुलिस और स्कूटी सवार बदमाश अजय ईश्वर के बीच सेक्टर 62 के सर्विस रोड पर हुआ। मुठभेड़ में अजय ईश्वर घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से दिल्ली से चुराई गई स्कूटी, 4000 रुपये नकद, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। डीसीपी नोएडा ने बताया कि अजय ईश्वर एक शातिर मोबाइल और चेन स्नैचर है, जिस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथियों अमन और विजय के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *