सैंडविच में मिला प्लास्टिक ग्लव्स
Noida के सेक्टर-45 में एक चौंकाने वाली घटना ने खाद्य स्वच्छता और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ग्राहक द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सैंडविच में प्लास्टिक ग्लव्स मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना 26 अगस्त की है, जब ग्राहक ने सेक्टर-45 स्थित एक रेस्टोरेंट से दो सैंडविच – ब्रोकली, कॉर्न और बेसिल पेस्टो व स्मोक्ड कॉटेज चीज़ और पेपर सैंडविच – ऑर्डर किए थे।
ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सैंडविच में मिले प्लास्टिक ग्लव्स की तस्वीरें साझा करते हुए रेस्टोरेंट की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “सैंडविच में प्लास्टिक ग्लव्स मिला, यह घोर लापरवाही है। इसकी जांच होनी चाहिए।” तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि सैंडविच के अंदर एक नीला प्लास्टिक ग्लव्स मौजूद था, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है।
इस मामले ने न केवल रेस्टोरेंट की स्वच्छता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही पर भी चर्चा छेड़ दी है। ग्राहक ने अपनी शिकायत डिलीवरी ऐप जोमैटो के पास दर्ज की, जिसके जवाब में जोमैटो की सपोर्ट टीम ने कहा, “हमें इस शिकायत से हैरानी हुई है। हम अपने रेस्टोरेंट पार्टनर के साथ इस मामले को तुरंत उठाएंगे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।”
यह घटना खाद्य उद्योग में स्वच्छता और गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता को रेखांकित करती है। स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से इस मामले की गहन जांच की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और रेस्टोरेंट्स से सख्त मानकों का पालन करने की अपील कर रहे हैं।