• Mon. Jan 20th, 2025

नोएडा: लोटस प्रोजेक्ट में 300 करोड़ का घोटाला, पूर्व सीईओ पर ED की कार्रवाई

Byadmin

Jan 20, 2025 #India, #Noida, #noida news
Report By : Ankit Srivastav
नोएडा: लोटस 300 प्रोजेक्ट में 300 करोड़ का भूमि घोटाला, ईडी ने तेज की जांच

नोएडा में 300 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले से संबंधित जांच को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेज कर दिया है। यह मामला लोटस 300 प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं। ईडी ने नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ (आईएएस) मोहिंदर सिंह और रमारमण के कार्यकाल से संबंधित फाइलें जब्त की हैं।

ईडी ने मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हीरे, सोने के आभूषण, नकद राशि, और कई अहम दस्तावेज बरामद किए। जांच का फोकस नोएडा के सेक्टर-107 में स्थित लोटस 300 हाउसिंग प्रोजेक्ट के भूमि सौदों और उसमें कथित वित्तीय अनियमितताओं पर है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी इस प्रोजेक्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहराई से जांच कर रही है। मोहिंदर सिंह और रमारमण दोनों के कार्यकाल के दौरान की गई डील्स पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को ईडी की टीम नोएडा अथॉरिटी पहुंची और लोटस 300 प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज मांगे।

हालांकि, प्रदेश के प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास के दौरे और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में बैठक के चलते ईडी टीम की मुलाकात वर्तमान सीईओ से नहीं हो सकी। फिर भी, कुछ अधिकारियों ने इस घोटाले से संबंधित फाइलें ईडी को सौंपी हैं।

यह जांच मनी लॉन्ड्रिंग और भूमि घोटाले के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के उद्देश्य से की जा रही है। मामले के गंभीरता को देखते हुए ईडी की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *