Report By: Ankit Srivastava
बुलंदशहर जिले के जाहरगढ इलाके में यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने शुक्रवार रात एक बड़े आपराधिक गिरोह पर छापेमारी की। घात लगाए गए अभियान के दौरान जिसमें अपराधी ने फायरिंग की, भारी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में इनामी अपराधी विनोद गडेरिया, जिसे कई गंभीर मामलों में तलाशा जा रहा था, गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
विनोद गडेरिया पर करीब 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें डकैती, हत्या और लूट जैसे अपराध शामिल थे। वह 2006 से अपराध की दुनिया से जुड़ा था और उस पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
पुलिस ने घटनास्थल से उसकी बाइक, पिस्टल व कारतूस जब्त कर लि! मुठभेड़ में दो एसटीएफ जवान भी घायल हुए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा सुविधा प्राप्त कराने भेजा गया।
इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है और पुलिस-एसटीएफ की तत्परता व निष्ठा की स्पष्ट झलक मिलती है।