Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दुबारा कराने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज मंगलवार को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया उत्तर प्रदेश कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे थे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे एनएसयूआई के कार्यकर्ता विधानसभा गिरने के लिए जैसे ही पार्टी कार्यालय के बाहर निकले कार्यालय के बाहर बेरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया कई कार्यकर्ताओं से पुलिस की काफी नोजझोक हुई लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन धरना स्थल भेज दिया गया है ।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का बयान
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी परीक्षा हो रही है ।वह लीक हो रही है जिससे प्रदेश के युवा बेहद निराशा है ।हमारी मांग है कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी पुलिस की परीक्षा दोबारा कराई जाए और RO/ARO की परीक्षा रद्द किया जाए आर्यन मिश्रा ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर अभद्रता और पीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया है वह लोकतंत्र के विरुद्ध है ।