गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने मतगणना को संपन्न करवाने और इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हालात बने रहे, इसको लेकर धारा 144 लागू की है। साथ ही इस दौरान ड्रोन पैराग्लाइडर, हॉट बैलून जैसी उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगा दी है।
गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया की पूरे देश की तरह गाजियाबाद में भी 4 जून को मतगणना की जाएगी। जिसको लेकर धारा 144 लगाई गई है। यह धारा गाजियाबाद की सीमाओं में 5 जून तक प्रभावी रहेगी। इसी दौरान थाना कविनगर क्षेत्र जहां मतगणना होनी है। उसको नो ड्रोन जोन अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार के ड्रोन यूएबी, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून आदि उड़ने वाली वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
इस दौरान अगर कोई मीडिया कर्मी ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना चाहता है तो उसको संबंधित पुलिस उपायुक्त नगर से अनुमति लेनी होगी। साथ ही मतगणना को लेकर कुछ और आदेश भी जारी किए गए हैं। जैसे मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन स्मार्टफोन वायरलेस या अन्य कोई संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।