• Wed. Jun 26th, 2024

4 सेलफोन, 8 घंटे, 100 सवाल: यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा से दोबारा क्यों बुलाया है?

UP News : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने आज एक बार फिर पाकिस्तानी निवासी सीमा हैदर को अपने नोएडा कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस साल मई से भारत में अवैध रूप से रह रहे हैदर से पूछताछ का यह लगातार दूसरा दिन है। यह बात एटीएस टीम द्वारा सोमवार को हैदर, उसके भारतीय ‘पति’ सचिन मीना और उसके पिता नेत्रपाल को उनके ग्रेटर नोएडा स्थित घर से उठाए जाने के एक दिन बाद आई है। ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एटीएस सीमा हैदर की कराची से काठमांडू होते हुए ग्रेटर नोएडा तक की यात्रा को जासूसी के नजरिए से देख रही है। हैदर का कहना है कि वह मीना के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से आई थी, जिससे उसकी मुलाकात पबजी खेलते समय हुई थी और बाद में उसे प्यार हो गया।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को हैदर से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। पाकिस्तानी नागरिक से करीब 100 सवाल पूछे गए. उसने कुछ का उत्तर दिया और कुछ पर चुप्पी साध ली। उनमें से एक सवाल यह था कि एक पाकिस्तानी नागरिक, जिसने जीवन भर उर्दू बोली है, ‘उच्चारण-मुक्त’ हिंदी कैसे बोल सकती है। उसके दस्तावेज़ सत्यापन के लिए पहले ही पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे जा चुके हैं। एजेंसी ने सचिन और उनके पिता से भी पूछताछ की। परिवार ने बार-बार कहा है कि उन्होंने सीमा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है और उन्हें उसके चार बच्चों से कोई समस्या नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इस भारत-पाकिस्तान ‘प्रेम कहानी’ की जासूसी जांच की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक न तो सीमा और न ही सचिन को हिरासत में लिया गया है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *