यूपी के राय बरेली में कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष बीके शुक्ला ने पाँच राज्यो के विधानसभा के चुनाव नतीजे आने पर किया कुछ कहा जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे हमारे आईसीएन संवाददाता सुधीर त्रिपाठी ने कांग्रेस के पूर्व ज़िला अध्यक्ष से पूछे तीखे सवाल क्या कुछ जनाब दिया जवाब सुनिए।
तीन राज्यों में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद रायबरेली के वरिष्ठ कांग्रेसी बीके शुक्ला (पूर्व जिला अध्यक्ष) ने आईसीएन न्यूज़ से बात करते हुए कहा, कि भाजपा के सारे नेता झूठ बोलकर जनता को चुनाव में भ्रमित करते हैं, इसके साथ ही भाजपा में परिपाटी है कि अगर कोई नेता झूठ बोल रहा है तो उस झूठ को सारे नेता बोलेंगे। इस वजह से जनता को भ्रमित कर उन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल किया। वहीं कांग्रेस की हार के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा,कि प्रदेश लेवल के नेताओं में सामंजस्य की कमी के चलते हार का सामना करना पड़ा। जबकि वोट प्रतिशत कांग्रेस का लगभग भाजपा के बराबर ही है।