यूपी के बिजनौर में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023 के तत्वाधान में जनपद की प्रतिभाओं की खोज शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत, लोक संगीत तथा लोकनाट्य की विभिन्न विधाओं से प्रतिभाओं की खोज हेतु,जनपद स्तर पर पंचायती राज विभाग बिजनौर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में की गई।कार्यक्रम जिला पंचायत राज अधिकारी श्री शाश्वत आनंद सिंह के सफल दिशा निर्देशन में संपादित किया गया।तहसील स्तर से विभिन्न विधाओं में पारंगत सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को मंडल स्तर पर भेजे जाने हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम कर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
आयोजन में तहसील स्तर से चयनित कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।इसमें सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को चयनित कर मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु भेजा जाएगा।जनपद स्तर पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रिजवान अहमद,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी छवि नाथ सोनकर,जिला समन्वयक लव कुमार,अंकुर शर्मा,चंद्रेश राय की उपस्तिथि में सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 अतीक अहमद अंसारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गढ़वाली लोक नृत्य,बिजनौर का वाद्य यंत्र वादन,ढोलक व हारमोनियम रहा।