Report By : ICN Network
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के छह नागरिकों की मौत की खबर के बाद, राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि संजय लेले और दिलीप डिसले के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से एयर इंडिया की उड़ान के जरिए मुंबई लाया जाएगा। इसके अलावा, पुणे निवासी कौस्तुभ गणवते और संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर भी पुणे के लिए रवाना किए जाएंगे। हेमंत जोशी और अतुल मोने के पार्थिव शरीरों को लेकर एक और विमान श्रीनगर से उड़ान भर चुका है।
मुंबई और पुणे में मंत्री आशीष शेलार, मंगलप्रभात लोढ़ा और मधुरिताई मिसाल हवाई अड्डों पर समन्वय के लिए मौजूद रहेंगे। मंत्री गिरीश महाजन श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि जमीनी हालात का जायजा लिया जा सके और अन्य पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था की जा सके।
इस घटना के विरोध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुंबई में जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए गए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि इस्लाम कभी बंदूक उठाने की शिक्षा नहीं देता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह से इस हमले का माकूल जवाब देने की उम्मीद जताई।
इस घटना ने राज्य सरकार की तत्परता और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के विरोध प्रदर्शन को उजागर किया है, जो इस आतंकी हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।