बिहार की सियासत में पप्पू यादव का नाम चर्चा में है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के समापन में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज मंच पर थे, लेकिन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव साउंड सिस्टम के पास कुर्सी पर बैठे दिखे। वायरल वीडियो में उन्हें राहुल की वैन से उतरते देखा गया,
जहां सुरक्षा कारणों से सीट बदलने को कहा गया, जिससे नाराज होकर वे उतर गए। पहले भी 9 जुलाई और 1 सितंबर को उन्हें मंच और वाहन में जगह नहीं मिली। फिर भी, पप्पू राहुल को संविधान और लोकतंत्र का रक्षक बताते हुए उनकी तारीफ करते हैं। 2024 में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर पूर्णिया से निर्दलीय जीते, लेकिन कांग्रेस में अपेक्षित स्थान न मिलने के बावजूद उनकी निष्ठा अडिग है।