Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
उत्तर प्रदेश के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित बहराइच जनपद में जब ICN की टीम ने यहां के रेलवे स्टेशन पर जा कर साफ सफाई का जायज़ा लिया और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से जब बहराइच रेलवे स्टेशन की साफ सफाई से ले कर पानी की व्यस्था पर बात की तो क्या कुछ निकल कर आया आइए बताते है इस रिपोर्ट में।बहराइच रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 6 पेयर ट्रेनें चलती है तीन ट्रेन बहराइच से नानपारा की ओर जाती और आती है जबकि तीन ट्रेनें बहराइच से गोंडा की ओर जाती है और पुनः वापस आती है।
इसलिए यहां के रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होती है, ICN की टीम जब स्टेशन पर पहुंची तो सबसे पहले पानी की व्यवस्था का जायज़ा लिया,जिसमे पीने का पानी साफ और प्रयाप्त मात्रा में मिला तथा जगह जगह नल लगे मिले,इसके बाद सफाई के बारे में जानने के लिए जब प्लेट्रफॉर्म पर कैमरे की नजरे दौड़ाई गई तो सफाई भी संतोषजनक मिली,अब बारी थी यहां पर मौजूद स्नान घर और शौचालयों की जहां पहुंचने पर प्लेटफार्म NO.1 पर बने शौचालय पर ताला लटकता मिला और जब प्लेटफार्म NO. 2 पर मौजूद शौचालय पर टीम पहुंची तो शौचालय तो साफ सुथरा बाहर से दिखा लेकिन यहां पर भी ताला बंद मिला।इस बात की जानकारी करने के लिए जब दोपहर 1 बज कर 50 मिनट पर ICN की टीम स्टेशन मास्टर के कक्ष पर पहुंची तो वो भी वहां मौजूद नही थे और उनके कक्ष में ताला लगा मिला।अब बारी थी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से बात करके बहराइच रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई और पानी की व्यवस्था के बारे में जानने की तो विजय प्रसाद जो की बहराइच से गोंडा जाने के लिए खड़े थे उनसे जब ICN की टीम ने साफ सफाई के बारे में पूछा तो यात्री विजय प्रसाद ने बताया की यहां पर साफ सफाई बहुत अच्छी है, पानी की व्यवस्था भी ठीक है और शौचालय भी साफ सुथरे है,पिछले 3 चार सालो से बहराइच रेलवे स्टेशन की व्यवस्था काफी अच्छी है।