यूपी के फतेहपुर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सांसद/केंद्रीय मंत्री को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया तो वंही बसपा ने डॉक्टर मनीष सिंह सचान को चुनाव मैदान में उतारा है।पीडीएम(पिछड़ा,दलित मुस्लिम) गठबंधन से अपना दल ने गठबंधन के राष्ट्र उदय पार्टी के सीतापुर गांव के रहने वाले राम किशोर पाल को प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन पीडीए गठबंधन के प्रत्याशी का स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए राष्ट्र उदय पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया उनके बड़े पुत्र को टिकट देने का निर्णय जिला और राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया है।
प्रचार प्रसार के माध्यम से लोकसभा चुनाव जीतेगी PDM गठबंधन
शहर के खेलदार मोहल्ला में aimim पार्टी के जिलाध्यक्ष मोईनुद्दीन के आवास पर गठबंधन के सभी दल के नेताओं के साथ बैठक कर जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी।AIMIM पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा गठबंधन के सभी कार्यकर्ता प्रचार प्रसार के साथ साथ कैंडिडेट को हर हाल में जिताने का काम करेंगे।
PDA गठबंधन प्रत्याशी के नाती की मौत से बदला प्रत्याशी
राष्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने कहा PDM गठबंधन के ससक्खत गठबंघन है इसमें पिछड़े समाज से आने वाली सभी जातियों ,दलित समाज से आने वाली सभी जातियों और मुस्लिम समाज को एक साथ मंच मिला है जिसे अब कोई हरा नहीं सकता। राष्ट्र उदय पार्टी के जिला महासचिव राम किशोर पाल जी को प्रत्याशी घोषित किया गया था जिनके नाती की आकस्मित मौत के चलते उनकी तबियत और दिमागी हालात ठीक न होने के चलते पार्टी नेतृत्व ने उनके बेटे को टिकट देने का निर्णय लिया है।
पाल और मुस्लिम समाज को लेकर PDM प्रत्याशी जीतेगा लोकसभा चुनाव
राष्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा बीते महीनों में हमारी गांव गांव रथ जागरूकता रैली निकाली गई थी जिसमें 31 गांवों का भ्रमण किया गया जिसमें हमारे साथ राज किशोर के बड़े बेटे भी साथ में रहकर पार्टी के लिए काम कर रहे थे जिससे जनता उन्हें भली भांति जानती है पाल समाज को हमने जगाने का काम किया है और समाज का का सर्वे भी कर चुके हैं जिले में पाल समाज 30 प्रतिशत है जो हमारी पार्टी राष्ट्र उदय पार्टी की नीतियों से प्रभावित है और वह हमारे साथ है ओवैशी जी से प्रभावित मुस्लिम समाज उनके साथ है तो 49 लोकसभा फतेहपुर सीट तो हमारी पक्की है भाजपा सपा दूर दूर तक नहीं दिखेंगी।
परिवारवाद से अछूती नहीं सभी पार्टियां भाजपा में भी परिवारवाद
प्रेस मीट के दौरान राम किशोर के बेटे को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा देने की बात पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने कहा सभी पार्टियां परिवारवाद से घिरी हुई हैं भाजपा के अमित शाह के बेटे भी चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा भी परिवारवाद वाली पार्टी है। उनकी पार्टी परिवारवाद का विरोध शुरू से करती रही है राम किशोर के बड़े बेटे राष्ट्र उदय पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।