• Sun. Feb 23rd, 2025

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम रंग में रंगे लोग, सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड होने लगा Black Day !

ByIcndesk

Jan 22, 2024
Report By : Himanshu Garg (ICN Network)

पूरा देश आज सोमवार को राम रंग में रंगा नजर आ रहा है। बाइक, गाड़ी और लोगों के घरों पर श्रीराम के भगवा रंग के झण्डें लगे दिखाई पड़ रहे है। यूपी समेत तमाम राज्यों में रैलियां निकाली जा रही है। अब से कुछ घंटों के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरंभ कर दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्रेंड चलाया जा रहा है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। दरअसल, अयोध्यां में हो रहे आयोजन को लेकर #BlackDay को ट्रेंड किया जा रहा है। खुशी के दिन को ब्लैक डे बताने वाले लोग कौन हैं, यह हर कोई जानना चाहता है। इस पर राम मंदिर समर्थक और विरोधी दोनों लगातार सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर #BlackDay
बता दें कि सोशल मीडिया पर #BlackDay ट्रेंड राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाया जा रहा है। भगवान रामलला के मंदिर के बनकर तैयार होने के बाद आज उन्हें प्रतिष्ठित किया जा रहा है। इसको लेकर पाकिस्तान से लेकर देश में मौजूद विरोधी ताकतें माहौल खराब करने में जुटी हैं। यहीं नहीं बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर भी सोशल मीडिया ट्रेंड चलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट किया जा रहा है। अनुपम रंजन ट्वीट में लिखती हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरी तरह से असंवैधानिक है, जो संविधान के शब्दों में कहा जाए तो देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गलत काम कर रहे हैं। कमलिनी यादव लिखती हैं कि मोदी- योगी ब्राह्मणों के लिए रोजगार लाए हैं। ओबीसी वर्ग केवल घंटी बजाएगा।

सोशल मीडिया एक्स पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई ट्रेंड चल रहे हैं। #RamMandirPranPratishtha, #रामअकेलेआए_हैं, श्री राम, #BabriZindaHai #BabriMasjid, #PranPratishtha, लालकृष्ण आडवाणी, LKAdvani जैसे ट्रेंड आज एक्स पर चल रहे हैं। हजारों लोग इन ट्रेंड्स पर ट्वीट कर रहे हैं। राम मंदिर को लेकर अपने भाव व्यक्त कर रहे हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *