प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के छठे और 7वें चरण की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें बस्ती, संतकबीरनगर, डुमरियागंज और श्रावस्ती शामिल हैं। PM सुबह बस्ती में आयोजित संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर में श्रावस्ती में जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर आज जनसभा को संबोधित करेंगे। जिनमें जौनपुर, बस्ती, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर की लोकसभा सीटें शामिल हैं। योगी इस चुनाव अब तक 150 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं।
मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर सीट शामिल हैं। बता दें कि मोहन यादव दोपहर 12 बजे महाराजगंज की नौतनवा में जनसभा करेंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे कुशीनगर के रामकोला में, फिर शाम 4 बजे जौनपुर में रैली करेंगे।