• Tue. Oct 15th, 2024

PM Modi आज मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे ,11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे…

Kahira : मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शनिवार को काहिरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. वे सबसे पहले अल हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे । इसके बाद पीएम मोदी हेलियोपोलिस वॉर स्मारक जाएंगे जहां वे प्रथम विश्व युद्ध में शहीद करीब 4000 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे । फिर प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र के राष्ट्रपति अल फतेह अल सिसी से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी और कई समझौते पर हस्ताक्षर होंगे ।

दोनों नेता साझा प्रेस बयान भी जारी करेंगे, 1997 के बाद किसी भारतीय पीएम की मिस्र की यह पहली राजकीय यात्रा है। पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में अपने रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने में जुटी भारत सरकार के लिए यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। जनवरी, 2023 में अल-सिसी जब भारत आए थे, तब दोनों देशों ने एक-दूसरे को रणनीतिक साझेदार घोषित किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र में ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। ‘इंडिया यूनिट’ मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक समूह है, जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली हैं। मोदी ने समर्पित उच्चस्तरीय इंडिया यूनिट के गठन के लिए मिस्र का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के रुख की प्रशंसा की।

पीएम नरेंद्र मोदी के आज का कार्यक्रम
दोपहर 1:10-1:40 बजे – अल हकीम मस्जिद पर जाएंगे
दोपहर 2 बजे से 2:25 बजे तक – हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा
दोपहर 2:30 से 2:45 बजे – राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत
दोपहर 2:45 से 3:15 बजे – दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक
दोपहर 3:15 से 3:45 बजे – विस्तारित द्विपक्षीय स्तर की वार्ता
शाम 4 बजे से 4:10 बजे तक – रणनीतिक साझेदारी दस्तावेज़/एमओयू पर हस्ताक्षर
शाम 4:15 अपराह्न से 4:30 बजे – प्रेस वक्तव्य
शाम 4:30 से 5:20 बजे – मिस्र के राष्ट्रपति द्वारा दोपहर के भोजन का आयोजन
दिल्ली के लिए रवानगी.

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *