• Thu. May 16th, 2024

पुलिस और प्रेस क्लब ने मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को दिलाई शपथ

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और कानपुर प्रेस क्लब की अगुवाही में आज बिल्हौर स्थित मकनपुर में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें मकनपुर सहित आस पास के गांव के लोगों को शपत दिलाई गई जिसमे शत प्रतिशत वोट करने के लिए शपत दिलाई गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मतदाता दिवस लोकतंत्र का पर्व है हम जो आज ईद,होली दीपावली का त्योहार स्वतंत्र होकर मना रहे हैं वह लोकतंत्र के कारण है। आज अंग्रेजों का शासन होता तो हम क्यों उनके हिसाब से चल रहे होते। आगामी 13 तारीख को मतदान दिवस है जिसमे मकनपुर वासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें जिससे एक मजबूत सरकार चुनी जा सके कार्यक्रम के मुख्य अथिति डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि मतदान हमारा अधिकार है जो लोकतंत्र को मजबूत करता है। मकनपुर मदार साहब की धरती है यहां के निवासी मतदान के दिन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। मतदान की लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। जनता से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको मतदान करने से कोई रोकता है या धमकाता है तो मुझे या थाना पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद धमकाने वाले पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करने के लिए वचन बद्ध है कार्यक्रम में मौजूद बुद्धजीवियों ने कोने अपने विचार प्रस्तुत कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से डीसीबी पश्चिम विजय ढुल,एसीपी बिल्हौर, कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सरल बाजपेई महामंत्री शैलेश अवस्थी, कार्यक्रम संयोजक मजहर नकवी, वरिष्ठ पत्रकार वेद गुप्ता,आशुतोष बाजपेई, योगेश बाजपेई, महेश सोनकर, दिवस पांडे, पत्रकार अनुराग अवस्थी उर्फ मार्शल, हरिनाथ सिंह, अरुण पांडे,अभय प्रताप,छोटू, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद रिजवान, सुरजीत कुमार पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *