लखनऊ चौक पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है चौक पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह लोग ज्वेलर्स की दुकान पर जाकर टप्पेबाजी करते थे। टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया लखनऊ के चौक क्षेत्र में लक्ष्मण शुक्ला की दुकान से 320 ग्राम सोना लेकर दो टप्पेबाजों फरार हो गए है लक्ष्मण शुक्ला की शिकायत के बाद चौक पुलिस इन टप्पेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर तलाश में जुटी हुई थी चौक पुलिस और सर्विलांस टीम की मदद से इन दोनों टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है
टप्पेबाजी किया गया सोना शाहजहांपुर A1 गोल्ड सोने की दुकान पर बेचा गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है पकड़े गए टप्पेबाजों के पास से सोने के आभूषण के टुकड़े लगभग 74 ग्राम वह 22 टुकड़े वजन 10 ग्राम दो मोबाइल व 10 हजार नगद मिले है।