• Sat. Dec 14th, 2024

प्रभास और अमिताभ स्टारर फिल्म “कल्कि” ने तोड़ा शाहरुख खान की जवान का रिकार्ड,इंडिया में किया 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

प्रभास की साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने अब तक भारत में 510 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन अभी भी यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की तुलना में पीछे है।

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का 11वें दिन 501.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था। ‘बाहुबली 2’ का सात दिन में कुल 539 करोड़ रुपए और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का सात दिन में 523.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था।

‘कल्कि 2898 एडी’ पहले हफ्ते में 414 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार के 16.7 करोड़ के मुकाबले, शनिवार को फिल्म की कमाई डबल से भी ज्यादा हुई। दूसरे रविवार यानी 11वें दिन फिल्म की 44.35 करोड़ कमाई हुई। जिसमें सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन ही 22.5 करोड़ रुपए है। अब तक यह फिल्म भारत में 510 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने अच्छा बिजनेस कर लिया था। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन की अहम भूमिकाएं हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *