मंगली व दीपक ब्लू ने इस हाई ऑक्टेन नंबर को अपनी आवाज दी है।कोरियोग्राफी इस गाने में सतीश कृष्णन ने की है जो लोगो को काफी पसंद आने वाली है या यूँ कहें की ये गाना लोगो के दिलों को चुने छूने वाला है। विश्वक के साथ काम करने पर, प्रणति ने कहा, “यह एक प्यारा अनुभव था। वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। पूरी टीम ने बहुत प्यार से मेरी मेज़बानी की और सुनिश्चित किया कि मैं कम्फर्टेबल रहूं । वह शूटिंग के दौरान मुझ पर नजर रखते थे, मुझे एडिट स्क्रीन पर ले जाते थे और फुटेज भी दिखाते थे। अगर मुझे जानने की जरूरत है तो उन्होंने शब्दों का अर्थ भी मुझे समझाया। मुझे इस गाने को करने में बहुत मजा आया और मेरा मानना है कि यह ऑनस्क्रीन लोगों को दिखेगा भी । मुख्य अभिनेता विश्वक सेन ने कहा, “प्रणति का समर्पण काफ़ी प्रभावशाली था। वह एक व्यक्ति और एक अभिनेत्री के रूप में बहुत ईमानदारी से काम करती हैं। स्क्रीन पर भी उनकी प्रजेंस बहुत अच्छी है और मुझे विश्वास है कि वह बहुत आगे तक जाएंगी। हमारे गाने वास्तव में काफ़ी अच्छा बना है और मुझे आशा है कि प्रणति आगे चलकर तेलुगु उद्योग में और अधिक काम करते हुए देखेंगी। शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, प्रणति कहती हैं, “हाई हील्स पर डांस करते हुए मुझे काफ़ी दर्द हुआ , लेकिन मुझे लगता है कि मैं कामयाब रही और अपना बेस्ट दिया । यह लाइफ टीम का अनुभव था। एक बार तो स्पॉट दादा ने मुझे दर्द से तड़पता देख पैरों की मसाज तक की। हमने सेट पर खूब एन्जॉय भी किया। जल्द ही प्रणति एंडेमोल के साथ एक वेब सीरीज में भी नज़र आने वाली हैं , जहां वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
India Core News यहाँ क्लीक करें विडिओ देखने के लिए