• Thu. Nov 21st, 2024

प्रयागराज: पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया, पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में मोबाइल बरामद किए

प्रयागराज की पुलिस कमिश्नरेट की मेजा थाना पुलिस और एसओजी यमुनानगर को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। प्रशासन द्वारा मोबाइल चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक मोबाइल चोर गैंग का खुलासा किया और पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कीमती मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

डीसीपी यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महाकुंभ के मद्देनजर जिले भर में ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत पांच शातिर चोरों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 41 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये है, इसके साथ ही 14,600 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार, सुभाष कुमार यादव, वाल्मीकि, हसनैन उर्फ शाहुल, और अजय आदिवासी शामिल हैं। इनमें से चार की उम्र 20 से 25 साल के बीच है, जबकि सुभाष कुमार यादव 40 साल का है। तीन आरोपी प्रयागराज के, एक मिर्जापुर का, और एक मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला है।

डीसीपी ने जानकारी दी कि आरोपी रेलवे स्टेशन, मेजा रोड, छिवकी, मांडा रोड, नैनी, संगम क्षेत्र, और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल और बैग चुराते थे। ये मोबाइल और अन्य कीमती सामानों को कम कीमत पर बेच देते थे। इसके अलावा, सभी आरोपी नशे के आदी हैं, और इसी शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। शिवकुमार और सुभाष कुमार यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हसनैन उर्फ शाहुल और अजय आदिवासी के खिलाफ तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *