• Thu. Sep 12th, 2024

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मध्य प्रदेश जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रीवा पधार रहे हैं। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंचायत प्रतिनिधि तथा जन-प्रतिनिधि सम्मिलित हों। जन-कल्याण और विकास के लिए क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं में प्रदेश की उपलब्धि को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम अपने निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में प्रधानमंत्री मोदी की 24 अप्रैल को प्रस्तावित रीवा यात्रा के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की बैठक और पेयजल आदि की संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जल जीवन मिशन के 7 हजार 573 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, अमृत सरोवर, जल जीवन मिशन और प्रदेश में विकसित हो रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

पहले भोपाल में होना था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम पहले राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया जाएगा। जहां पीएम मोदी पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच से उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले ये कार्यक्रम भोपाल में होने वाला था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को विंध्य की धरती पर होगा।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *