हिंडन एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आए मुख्यमंत्री ने नोएडा एयरपोर्ट का हैलीकॉप्टर पर सवार होकर जायजा लिया। उन्होंने हवाई पट्टी के अलावा टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। एयरपोर्ट परिसर में आने के बाद मुख्यमंत्री ने डोमेस्टिक टर्मिनल, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक प्रबंधन, पैसेंजर लाउंज, बोर्डिंग व डी-बोर्डिंग गेट पर हुए कामों को देखा। मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन संपर्क, अग्निशमन केंद्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं पर सीईओ राकेश कुमार सिंह और नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया से जानकारी ली

नवंबर के पहले सप्ताह में पूरा होगा काम
मुख्यमंत्री ने निर्माण कंपनी यापल के अधिकारियों से पूछा कि पूरी तरह एयरपोर्ट पर काम कब पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि काम अपनी तय समयसीमा 30 अक्तूबर तक पूरा होना है। इसे पूरी तरह तैयार करने में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय और लग सकता है। वहीं, सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास काफी झाड़ियां उगी हुई हैं। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले इसे साफ कराएं। एयरपोर्ट तक आने वाली सभी सड़कें भी दुरुस्त होनी चाहिए। एयरपोर्ट से जुड़ी सड़क और मेट्रो लिंक परियोजनाओं को समय पर पूरा कराएं। बैठक में प्रभारी मंत्री ब्रजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर होगी पीएम की जनसभा
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए तय की गई जमीन को भी देखा। एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर खाली जमीन का उपयोग जनसभा के लिए होगा। यह जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए ही अधिगृहीत की गई है। जमीन को पूरी तरह समतल कराया जा रहा है। यहां तक आने वाली रास्तों में पार्किंग की व्यवस्था के अलावा स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि उद्घाटन समारोह की तैयारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सीएम ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम ने जिलाधिकारी मेधा रूपम से कहा कि पेयजल, शौचालय और अन्य सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
एयरपोर्ट के नजदीक खुलेंगे दो नए थाने
सीएम ने एयरपोर्ट के अलावा आसपास के इलाकों की सुरक्षा की भी समीक्षा की। एयरपोर्ट परिसर को हाई सिक्योरिटी जोन के रूप में तैयार करने के अलावा सीएम ने यहां दो नए थाने भी बनाने का आदेश दिया। यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि थाने के लिए अलग-अलग सेक्टरों में महायोजना में जमीन तय की गई है। जमीन का आवंटन पुलिस विभाग को कर दिया जाएगा ताकि शीघ्रता से थाने खुले सकें।
150 उड़ानें प्रतिदिन की क्षमता
अधिकारियों का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए कुल 6700 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। शेष 5100 एकड़ भूमि अगले तीन माह में ली जाएगी। जमीन खरीद पर करीब 5000 करोड़ और एयरपोर्ट निर्माण पर करीब 7000 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। उद्घाटन के समय एयरपोर्ट एक रनवे के साथ क्रियाशील होगा और वार्षिक यात्री क्षमता 1.2 करोड़ होगी। प्रतिदिन यहां से 150 उड़ानें संचालित हो सकेंगीं। भविष्य में यात्रियों की संख्या एक करोड़ से अधिक होने पर दूसरे रनवे का निर्माण शुरू हो जाएगा। दोनों रनवे मिलकर सात करोड़ यात्रियों की राह सुगम करेंगे। एयरपोर्ट के तीनों चरण पूरे होने पर पांच रनवे होंगे। इसका कुल क्षेत्रफल 11,750 एकड़ होगा। इससे यात्री क्षमता बढ़कर 30 करोड़ हो जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट का शुभारंभ होते ही प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का इकलौता राज्य बन जाएगा।
एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
एयरपोर्ट की शुरुआत से लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। बेहतर एयर कनेक्टिविटी से प्रदेश में पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर मेंरीाी 20 से 30% की वृद्धि दर्ज की गई है।

