• Mon. May 5th, 2025

Uttar Pradesh News : ‘पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर लोग नाराज’ जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत पर किया हमला

Report By : ICN Network

Uttar Pradesh News : शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित टाउन हॉल ग्राउंड में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान भारी हंगामा हो गया। रैली में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत पर एक व्यक्ति ने झंडे से हमला कर दिया, जिससे मौके पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई और उनकी पगड़ी गिर गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। यह रैली पहलगाम आतंकी हमले, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और हिंदुओं के कथित पलायन के विरोध में आयोजित की गई थी। रैली में 168 से अधिक हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके समर्थन में स्थानीय बाजार भी बंद रहे।

Uttar Pradesh News : गए बयान पर लोगों की नाराजगी
राकेश टिकैत शाम करीब 5:30 बजे मंच पर पहुंचे, लेकिन उनके बड़े भाई नरेश टिकैत के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान को लेकर लोगों में नाराजगी थी। इसी कारण राकेश टिकैत के मंच पर पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने “वापस जाओ” के नारे लगाए और मंच पर चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने टिकैत के सिर पर झंडे से वार कर दिया।

Uttar Pradesh News : राकेश टिकैत क्या बोले ?
राकेश टिकैत ने इस घटना को एक पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि अगर वे सफल हो जाते, तो शायद हमें जान से मार देते। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान करे, जो शराब के नशे में थे। वहीं किसान नेता नरेश टिकैत ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम अनुशासित हैं, वरना आज धरती लाल हो जाती। हमारी पगड़ी पर हमला हुआ है। अगर बात नहीं बनी, तो हम खुद पगड़ी उतार देंगे। यह किसानों और मजदूरों की इज्जत की लड़ाई है।

घटना के बाद पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल राकेश टिकैत सुरक्षित हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *