औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क हादसों को कम करने के लिए मारुति कंपनी की ओर से सीएसआर फंड के तहत सड़कों का सुधार कार्य किया जा रहा है।
योजना के तहत सड़कों के दोनों किनारों पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई जा रही हैं, ताकि लोग बीच सड़क से अचानक पार न करें और हादसों से बचा जा सके। इसके साथ ही सड़कों के किनारे टाइल्स लगाई जा रही हैं और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाए जा रहे हैं।