• Tue. Oct 14th, 2025

Railway PSU Stock: बिहार सरकार का रेलटेल को 970 करोड़ का ‘शिक्षा क्रांति’ ऑर्डर, गिरते बाजार में शेयरों को मिली मजबूती

RailwayRailway
Railway PSU Stock: रेलवे की दिग्गज कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को बिहार सरकार से एक और बड़ा तोहफा मिला है। बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) ने समग्र शिक्षा योजना के तहत 970.08 करोड़ रुपये का ठेका थमाया है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के दायरे में रेलटेल बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी की आधुनिक लैबोरेटरीज का निर्माण करेगी। इससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि छात्र-छात्राएं नई तकनीकों के साथ व्यावहारिक ज्ञान की उड़ान भर सकेंगे। रेलटेल साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक सामग्री और लर्निंग मटेरियल भी उपलब्ध कराएगी, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को पंख देगी। इसकी बदौलत वे किसी भी प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह सशस्त्र हो सकेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना 24 सितंबर, 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

शेयर बाजार में उछाल: ट्रंप टैरिफ की छाया में चमकी रेलटेल
ट्रंप की टैरिफ जंग से भारतीय शेयर बाजार में हलचल मची हुई है, उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन बिहार सरकार के इस मेगा ऑर्डर की चमक ने रेलटेल के शेयरों को हवा दी—लगभग 2 फीसदी की तेजी के साथ यह 389.40 रुपये पर पहुंच गया। याद रहे, 9 अगस्त को ही BEPC ने रेलटेल को 6,597.56 करोड़ रुपये के पांच ठेके सौंपे थे, जो कंपनी की किस्मत चमकाने वाले साबित हो रहे हैं।

रेलटेल की स्मार्ट शिक्षा यात्रा: स्मार्ट क्लासरूम से लैब तक
उन पांच ठेकों में रेलटेल 2,575.01 करोड़ और 2,621.43 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के जरिए सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स की स्थापना करेगी। कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे-मुन्नों के लिए 899.19 करोड़ रुपये का पैकेज शिक्षा और लर्निंग मटेरियल मुहैया कराएगा। इसके अलावा, 442.17 करोड़ रुपये की आईसीटी लैब सामग्री और 59.76 करोड़ रुपये की आईएसएम लैब सामग्री भी उपलब्ध होगी। कंपनी का लक्ष्य इन सभी को 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा करना है, जो बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा।

सितंबर में ऑर्डरों की बौछार: 18 नए प्रोजेक्ट्स से रेलटेल की बल्ले-बल्ले
इस महीने रेलटेल की किस्मत खुली हुई है—कई नए ऑर्डरों की झड़ी लग गई है। कुल मिलाकर अब तक 18 ताजा प्रोजेक्ट्स हासिल हो चुके हैं। बिहार सरकार के इस लेटेस्ट ऑर्डर से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की पूरी संभावना है, जो न सिर्फ छात्रों के भविष्य को रोशन करेगा, बल्कि रेलटेल को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *