ट्रंप की टैरिफ जंग से भारतीय शेयर बाजार में हलचल मची हुई है, उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन बिहार सरकार के इस मेगा ऑर्डर की चमक ने रेलटेल के शेयरों को हवा दी—लगभग 2 फीसदी की तेजी के साथ यह 389.40 रुपये पर पहुंच गया। याद रहे, 9 अगस्त को ही BEPC ने रेलटेल को 6,597.56 करोड़ रुपये के पांच ठेके सौंपे थे, जो कंपनी की किस्मत चमकाने वाले साबित हो रहे हैं। रेलटेल की स्मार्ट शिक्षा यात्रा: स्मार्ट क्लासरूम से लैब तक
उन पांच ठेकों में रेलटेल 2,575.01 करोड़ और 2,621.43 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के जरिए सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स की स्थापना करेगी। कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे-मुन्नों के लिए 899.19 करोड़ रुपये का पैकेज शिक्षा और लर्निंग मटेरियल मुहैया कराएगा। इसके अलावा, 442.17 करोड़ रुपये की आईसीटी लैब सामग्री और 59.76 करोड़ रुपये की आईएसएम लैब सामग्री भी उपलब्ध होगी। कंपनी का लक्ष्य इन सभी को 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा करना है, जो बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगा। सितंबर में ऑर्डरों की बौछार: 18 नए प्रोजेक्ट्स से रेलटेल की बल्ले-बल्ले
इस महीने रेलटेल की किस्मत खुली हुई है—कई नए ऑर्डरों की झड़ी लग गई है। कुल मिलाकर अब तक 18 ताजा प्रोजेक्ट्स हासिल हो चुके हैं। बिहार सरकार के इस लेटेस्ट ऑर्डर से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की पूरी संभावना है, जो न सिर्फ छात्रों के भविष्य को रोशन करेगा, बल्कि रेलटेल को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।