• Sat. Dec 21st, 2024

यूपी में बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, आज के इन 42 जिलों में येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई, खास तौर पर एनसीआर में आने वाले इलाकों में तेज बारिश हुई है. इसके अलावा कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है। वही आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दे कि, मौसम विभाग के अनुसार बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभईत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. जहां विभाग ने तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *