• Thu. Oct 2nd, 2025
अपने बच्चों के साथ राजा भईयाअपने बच्चों के साथ राजा भईया
Raja Bhaiya Family: उत्तर प्रदेश की सियासी दुनिया में धाकड़ विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच छिड़ी जंग अब उनके बच्चों के बीच भी सोशल मीडिया पर धधक रही है। कुंडा सीट से विधायक और लोकतांत्रिक जनसत्ता पार्टी के मुखिया राजा भैया का घरेलू विवाद अब खुलेआम जुबानी तीरों की बौछार बन गया है। बहन राघवी के गंभीर इल्जामों पर बेटे बृजपाल प्रताप सिंह ने धमाकेदार जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

बेटे का तीखा काउंटर: ‘दिद्दा को दाऊ ने ही सबसे ज्यादा प्यार दिया!’

शनिवार को राजा भैया और भानवी की बड़ी बेटी राघवी सिंह ने एक वीडियो में यूपी पुलिस पर भारी आरोप लगाते हुए दावा किया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं और मां अकेले ही इन गुंडों से जूझ रही हैं। लेकिन इस पर राजा भैया के बेटे बृजराज प्रताप सिंह ने फौरन मोर्चा संभाला। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने बहन पर सीधी निशाना साधा और उसके दावों को खारिज करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।

बृजराज ने लिखा, “ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) राघवी। इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना!” फिर उन्होंने सच्चाई का पर्दाफाश करते हुए कहा, “सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन और महत्व अगर किसी को दिया है, तो हमारी बड़ी बहन को। वो दाऊ की लाडली थीं, ये बात सब जानते हैं। बचपन में खेल-खेल में झगड़ा हो जाता तो हम दोनों भाईयों को डर लगता कि दिद्दा कहीं दाऊ से शिकायत न कर दें। विडंबना देखिए, आज वही दाऊ की लाडली हर जगह उनकी झूठी शिकायतों के साथ लोगों से गाली-गलौज कर रही हैं।”

राघवी का वीडियो बम: पुलिस पर धमकी के आरोप, मां के दर्द की दास्तां

इस पूरे ड्रामे की शुरुआत राघवी के उस वीडियो से हुई, जिसमें उन्होंने यूपी पुलिस के गनर पर डराने-धमकाने का इल्जाम लगाया। राघवी ने कहा, “बाहुबल और पैसे के दम पर हमारा सालों से उत्पीड़न हो रहा है। हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, ये सब राजनीति के जाल में फंसा हुआ है।” उन्होंने भावुक होकर जोड़ा, “हम कहना चाहते हैं कि एक बार में ही हमें मरवा दीजिए। सालों से पीड़ित हैं हम, और मां की तबीयत देखकर हम भी टूट चुके हैं।”

बता दें कि राजा भैया के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जुड़वा बेटे पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, जबकि दोनों बहनें मां भानवी का साथ दे रही हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर आवाज बुलंद कर रही हैं। एक हफ्ते से चली आ रही यह पारिवारिक जंग अब सियासी रंग ले चुकी है, जहां हर पोस्ट और वीडियो एक नया मोड़ ला रहा है। क्या यह विवाद राजा भैया की राजनीतिक छवि पर असर डालेगा? बिहार चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में यह नया ट्विस्ट सबकी नजरें खींच रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *