Report By : Rishabh Singh, ICN Network
राखी सावंत की तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके एक्स-हसबैंड रितेश सिंह की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि राखी एक साथ कई गंभीर बीमारियों का सामना कर रही हैं। रितेश की मानें तो आमतौर पर राखी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। लेकिन, इस बार सिचुएशन सही नहीं।
राखी की बीमारी को लेकर उनके एक्स हसबैंड रितेश ने कहा, ‘डॉक्टर के मुताबिक, राखी के पेट में सूजन हैं। किडनी भी खराब हुई है। इतना ही नहीं, उन्हें हार्ट प्रॉब्लम भी है। डॉक्टर्स ने टेस्ट किए हैं। लेकिन, सभी टेस्ट की रिपोर्ट्स अब तक नहीं आए। सोनोग्राफी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें ट्यूमर का साइज काफी बढ़ा दिख रहा है। ये ट्यूमर कैंसर ग्रस्त है या नहीं, डॉक्टर अब इसकी जांच कर रहे हैं। कुल मिलाकर, सिचुएशन सही नहीं है ।
रितेश की मानें तो पिछले एक साल में राखी काफी मेंटल और फिजिकल पेन से गुजर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘राखी हंसकर अपनी बातें रखती है, इसीलिए लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते। कई बार उसके साथ मार-पीट हो चुकी है। उसने इस बारे में लोगों को बताया, लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया।
लोगों को लगा कि वो मजाक कर रही है। मैं जानता हूं कि वो सही बोल रही है। उनकी हेल्थ पर असर हुआ है। अब उसकी जान पर बन आई है। लोगों को समझना चाहिए कि उसका नेचर कैसा भी हो, लेकिन वो भी इंसान है। अभी हम सिर्फ उसकी रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं।
बातचीत के दौरान, रितेश ने बताया कि फिलहाल राखी की आर्थिक स्थिति सही नहीं। पूरे घर का खर्चा वे खुद ही संभालती है। हालांकि, अभी वे मेडिकल बिल की रकम ज्यादा नहीं हुई जिसकी पेमेंट वे खुद कर रहे हैं।
अस्पताल से राखी सावंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी फोटोज को देखकर फैंस और यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यार जैसी भी है वो एक अलग बात है, लेकिन अस्पताल में कोई न जाए।’वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो राखी के अस्पताल जाने की बात को ड्रामा बता रहे हैं।