सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। गुरुवार को फिल्म मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह अनाउंसमेंट की।मेकर्स ने लिखा, ‘हम सलमान के अपोजिट फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका का स्वागत करते हैं। दोनों का ऑन-स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान का एक फोटो वायरल है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘सिकंदर’ के सेट का ही है और सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
इस फिल्म में सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे। इसे ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट पर रश्मिका ने हाल ही में ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं सलमान की बतौर एक्टर पिछली 4 फिल्में ठीक ठाक रही हैं। जहां ‘राधे’ और ‘अंतिम’ फ्लॉप थीं। वहीं ‘किसी का भाई किसी की जान’ एवरेज और ‘टाइगर 3’ हिट रही।