Report By : Rishabh Singh,ICN Network
अलीगढ़ की दलित बस्ती में मतदान पर्ची न मिलने के विरोध में इंडी प्रत्याशी ने डीएम ऑफिस से की शिकायतअलीगढ़ में दलित बस्ती में दलित मतदाताओं को मतदान पर्ची न मिलने के विरोध में आज इंडी बंधन के प्रत्याशी ने डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान डीएम और जिला प्रशासन से मतदान पर्ची देने की गुहार लगाते हुए इंडी बंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए हैं।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि दलित वोट इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को मिलने जा रहा है जिसके चलते बीएलओ दबाव में आकर दलित बस्तियों में मतदान पर्ची वितरित नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए दलित बस्तियों में मतदान पर्ची वितरित कराये जाने की मांग की है।