कानपुर में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों ने अपने साथी को जमकर टॉर्चर किया। उसको आग से जलाया। कमरे में बंधक बनाया और न्यूड करके बेरहमी से पीटा। प्राइवेट पार्ट में रस्सी बांधकर ईंट लटका दी।
जब इस घटना का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस ने 3 नामजद और 3 अज्ञात पर FIR दर्ज कर दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस 4 छात्रों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला काकादेव कोचिंग मंडी का है।
ACP स्वरूप नगर शिखर ने बताया- रविवार को सोशल मीडिया पर मारपीट और अमानवीय कृत्य का एक वीडियो सामने आया। जांच में पता चला कि वीडियो काकादेव में NEET की कोचिंग में पढ़ने वाले और आसपास रहने वाले कुछ छात्रों का है। पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।
वीडियो में दिख रहा है कि जिस छात्र ने रुपए लिए थे, आरोपी जबरन उसे अपने कमरे में ले आए। न्यूड करके पीटने के साथ ही जलाया। फिर प्राइवेट पार्ट से ईंट लटका दी। काकादेव थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित छात्र से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की गई है।
देर शाम NEET की परीक्षा देकर निकले 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। 4 अन्य की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित छात्र और उसके परिवार के लोगों से तहरीर देने के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर ने भी सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
अपने साथ हुई घटना के बाद से छात्र इस कदर सहमा हुआ है कि पुलिस के सामने कुछ कहने से डर रहा था। बार-बार बोल रहा था कि सर, छोड़ दीजिए। अगर मैंने उन लोगों के खिलाफ कुछ बोला, तो इस बार वो लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे।