Report By- ICN Network
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय लखनऊ में गणतंत्र दिवस मनाया गया । कारागार मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कारागार चित्रलेखा सिंह अपर महानिरीक्षक कारागार, श्री ए के सिंह उपमहानिरीक्षक मुख्यालय, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक एस सी शाक्य, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे तथा सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक कारागार ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए, शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा गार्ड सहित आदर्श कारागार लखनऊ के बंदियों के बैंड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी व राष्ट्रगान गाया। पुलिस महानिदेशक कारागार ने डॉ संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में शैलेंद्र मैत्रेय, उपमहानिरीक्षक (SJTI) व अन्य अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई। पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ व कारागारो में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थानों को उनके द्वारा कारागार विभाग में दिए गए सराहनीय योगदान के उपलक्ष में प्रशंसा चिन्ह हीरक, प्रशंसा चिन्ह गोल्ड, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, मोमेंटो व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए महात्मा गाँधी, डॉ भीमराव अम्बेडकर व अन्य राष्ट्र निर्माताओं को नमन किया और बताया के भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र एवं एक युवा राष्ट्र है।