निवासियों ने अधिकारियों से कहा कि उनसे लिया जा रहा अतिरिक्त सुरक्षा शुल्क की वसूली पर रोक लगाई जाए। विद्युत केबलों में फॉल्ट आने पर मरम्मत के दौरान खोदाई कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है। सभी खुदाई कार्यों को मानक अनुसार पूरी फिनिशिंग के साथ दुरुस्त किया जाए। सेक्टर की आंतरिक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स की कमी व खराबी को तत्काल दूर किया जाए। ट्रांसफार्मरों के पास उचित सुरक्षा घेराबंदी (फेंसिंग) की जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। पुराने व जर्जर तारों को बदला जाए जिससे बार-बार शॉर्ट सर्किट और फॉल्ट की समस्या न हो।
निवासियों ने यह भी बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी समाधान में विलंब होता है। इसके लिए त्वरित शिकायत निस्तारण प्रणाली लागू करने की मांग की गई। सेक्टर के भीतर स्थित खाली प्लॉटों में मजदूर परिवार बिना वैध अनुमति व हार्डर (मीटर कनेक्शन) के रह रहे हैं और चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि अवैध विद्युत उपयोग को रोका जा सके। एनपीसीएल को उपभोक्ताओं की प्राथमिकता देते हुए सेक्टर की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करना चाहिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष रिंकू भाटी, एडवोकेट अनिल भाटी,अमरिंदर सिंह, प्रमोद शर्मा, रामवीर चौधरी अन्य लोग मौजूद रहे।