लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान 18 जून से मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। वो भी इस पहले शेड्यूल में अपने कुछ सीन शूट करेंगी।
इस शेड्यूल में मेकर्स फिल्म का एक एयर-एक्शन सीक्वेंस शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ए. आर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
सलमान पर बीते 3 महीने में दो बार अटैक की कोशिश की गई है। पहले 14 अप्रैल को उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी।
इसके अलावा मई के अंत में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे।