यह कार्यक्रम नए आरंभ, रचनात्मकता और नवाचार के संकल्प के साथ आयोजित किया गया, जिसमें फैशन और टेक्सटाइल उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर श्री मनीष त्रिपाठी, सुश्री तनमया मनीष, श्री रवि के. पासी, सुश्री शशि नांगिया, सुश्री सोनिया जेटली और श्री साहिल चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप दीप प्रज्वलन से हुई। संस्थान की प्राचार्या डॉ. नीतू मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, ” सत्यम फैशन संस्थान में 15-दिनों के इंडक्शन प्रोग्राम की सफल पूर्णता हमारे नए छात्रों के लिए एक उत्साहपूर्ण शुरुआत है। इस दौरान उन्होंने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्टाइलिंग, फोटोग्राफी, डिजाइन वर्कशॉप्स व क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में सक्रिय भागीदारी दिखाई और ऊर्जा व उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया। ये प्रयास “उर्जा: एक नया सफर” की भावना को समर्पित हैं और उनके शैक्षणिक व व्यावसायिक सफर का मजबूत आधार हैं। हम उनके समर्पण को सलाम करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
फैशन उद्योग के वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री रवि के. पासी ने डिज़ाइन क्षेत्र में तकनीक की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा, “आज डिज़ाइन और उद्योग में तकनीक अब एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। शिल्प को नवाचार से जोड़िए – यही भविष्य की दिशा है।”
प्रसिद्ध डिजाइनर श्री मनीष त्रिपाठी — जिन्होंने अयोध्या में रामलला की पोशाक डिज़ाइन की और महामारी के दौरान विश्व की सबसे बड़ी मास्क कलेक्शन प्रदर्शनी आयोजित की — ने सुश्री तनमया मनीष के साथ छात्रों को भारतीय विरासत और वैश्विक दृष्टिकोण को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “फैशन एक सांस्कृतिक दूत है। जब आप अपनी डिज़ाइनों में भारत की विरासत को समाहित करते हैं, तब आप भारत की कहानियों को विश्व तक पहुँचाते हैं।”
वरिष्ठ फैशन डिजाइनर सुश्री सोनिया जेटली ने छात्राओं को नवाचार और मौलिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “आपकी सबसे बड़ी पूंजी है – मौलिकता। निडर होकर प्रयोग कीजिए और डिज़ाइन के नियमों को पुनर्परिभाषित करने से न डरें।”
डिज़ाइन उद्योग की जानी-मानी हस्ती और स्वाति एक्सिम की संस्थापक सुश्री शशि नांगिया ने शिल्प और गुणवत्ता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह उद्योग तेज़ी से बदल रहा है, लेकिन उत्कृष्टता और गुणवत्ता कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। उत्कृष्टता ही आपकी पहचान बने।”
ग्यारह बाईस के सह-संस्थापक और युवा उद्यमी श्री साहिल चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपके सपनों की उड़ान अब शुरू हुई है — आसमान आपकी सीमा है।”
संस्थान की माननीय चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह और सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र द्वारा हुआ, जिसमें उनके मन में नए आत्मविश्वास और उद्देश्य की भावना जागृत हुई। “उर्जा – एक नया सफर” के साथ सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक वर्ष 2025 की प्रेरणादायक शुरुआत हुई।
