सेक्टर-116 में बीते एक सप्ताह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है। निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण से समस्या हल करने की मांग की है। सेक्टर-116 में 1200 से अधिक परिवार रहते हैं।
यहां पर सीवर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। बीते दिनों प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निवासियों और आरडब्ल्यूए ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बारिश के दाैरान यह समस्या और बढ़ गई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने कहा कि सीवर का पानी सड़कों पर जमा होने से मच्छर जनित बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है