• Thu. Oct 23rd, 2025

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड, गौरी और सुहाना ने यूं लुटाया प्यार

शाहरुख खानशाहरुख खान
Shah Rukh Khan: नई दिल्ली में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई कलाकारों को सम्मानित किया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला। इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना ने दिल खोलकर खुशी जताई।

गौरी का भावुक संदेश: ‘तुम इसके सच्चे हकदार’
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल के जज्बात बयां करते हुए लिखा, “शाहरुख, तुम्हारा यह सफर कमाल का रहा है। नेशनल अवॉर्ड के लिए ढेर सारी बधाई! यह तुम्हारी सालों की मेहनत, जुनून और लगन का फल है। अब मैं इस चमचमाते अवॉर्ड के लिए घर में एक खास कोना सजाने की सोच रही हूं।”

सुहाना की प्यारी बधाई: ‘ये सिल्वर गोल्ड से कम नहीं’
शाहरुख की बेटी सुहाना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए एक प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “पापा, आप हमेशा कहते थे कि सिल्वर मेडल नहीं जीतते, सिर्फ गोल्डन मेडल हारते हैं। लेकिन ये सिल्वर अवॉर्ड तो गोल्ड जितना कीमती है। नेशनल अवॉर्ड पाकर दिल खुशी से झूम उठा। बधाई हो पापा, हम सब आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं।” सुहाना ने इस पोस्ट में भाई आर्यन खान को भी टैग किया।

बॉलीवुड सितारों और फैंस ने बरसाया प्यार
गौरी की पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों ने भी शाहरुख को बधाई दी। जोया अख्तर, मोना सिंह, संगीता बिजलानी, नम्रता शिरोडकर और भावना पांडे जैसे सितारों ने किंग खान की तारीफ की। वहीं, सुहाना की पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ शाहरुख को बधाईयों का तांता लगा दिया। किंग खान की इस उपलब्धि ने हर किसी का दिल जीत लिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *