यूपी के इटावा में जसवंतनगर सपा कार्यालय में पहुँचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव उनके साथ जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष अंकुर यादव भी है मौजूद,लागतात चौथी बार चुने गए अध्य्क्ष राहुल गुप्ता का दायित्व ग्रहण समारोह में हुए मौजूद,शिवपाल सिंह ने मीडिया से वार्ता कर कहा कि इंडिया गठबंधन से वार्ता कर 2024 के चुनाव में सीटें पर चर्चा कर चुनाव लड़ेंगे,
मायावती का अखिलेश यादव पर बार बार हमले पर बोले कि उनकी ये आदत है पहले सपा से गठबंधन हुआ था तो जीरो से 10 तक पहुच गई थी ओर जब हटी तो विधान सभा चुनाव में एक पर आ गई,
मायावती की सपा ने पूरी तरह से की थी मदद,ओर कभी हम लोगों ने कमेंट भी नही किया उन पर,उनकी तो ये आदत है कब क्या बोल दे इसी वजह से वो एक सीट पर आ गई,मायावती अब दलित की बेटी नही रही दौलत की बेटी है।अपनी पार्टी के लोगोंसे वसूली की है,अयोध्या में 22 तारीख में जाने को कहा कि ये उनका राजनेनिक कार्यक्रम है और राजनीतिक कार्यक्रम में विपक्ष का कोई काम नही होता,22 जनवरी के बाद जाना होगा ।