• Wed. Mar 12th, 2025

सीतापुर के पत्रकार की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

Report By : Ranu anwar

बांदा: जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा।

प्रेस क्लब बबेरू, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहित कई पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों ने बबेरू तहसील में नारेबाजी कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और सरकार से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की अपील की।

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने कुछ दिन पहले धान खरीद में अनियमितता को उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी, जिससे कुछ प्रभावशाली लोग नाराज थे। बीते शनिवार दोपहर में उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया गया और उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध के बाद प्रदेशभर के पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि यदि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो पत्रकारों का जीवन खतरे में रहेगा।

इस मौके पर प्रेस क्लब बबेरू के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया, महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू, संरक्षक शिव विलास शर्मा, बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, मुफीद आलम खान, नंदू चतुर्वेदी, रामू तिवारी, सुभाष चंद्र शर्मा, शुभम वाजपेई, वेद प्रकाश शर्मा, हुकुमचंद सेठी, संतोष कुशवाहा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *