Report By-Sudhir Tripathi, Raebareli (UP)
यूपी के रायबरेली में हस्तकला महोत्सव का शुभारम्भ जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर किया। इस बार महोत्सव का थीम नारी सशक्तिकरण पर आधारित रायबरेली हस्तकला है। प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर विधिवत महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने “जय हो” गीत पर मंत्र मुक्त कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। जिस पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा,कि नारी सशक्तिकरण मतलब किसी धन दौलत से नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास व आत्मबल से है,जिस दिन सभी नारियों में यह विश्वास पैदा हो जाएगा उस दिन उनको अपने भविष्य को संवारने के लिए एक संबल मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने रायबरेली महोत्सव की संयोजिका उज्ज्वला जायसवाल व सौरभ मिश्र को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से स्थानीय लोगों को बाहर के उत्पादों सहित अन्य चीजें सहजता से उपलब्ध हो जाती हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में बच्चों ने विज्ञान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगा रखी थी जिसका अवलोकन कर प्रभारी मंत्री ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रभारी मंत्री के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ पूजा यादव, डीआईओएस, सहित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।