Report By- Deepanshu Sharma Saharanpur (UP)
यूपी के सहारनपुर में नकुड क्षेत्र के गांव रामगढ़ निवासी गरीब परिवार के बेटे जीत सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने देहरादून में चल रहे
75 किलो बॉडी वेट पावर लिफ्टिंग एशियन गेम्स में 400 से अधिक एथलीट्स के बीच में कजाकिस्तान और मंगोलिया के खिलाड़ी हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत कर देश और गांव का नाम रोशन किया है ।
जिसको लेकर गांव में खुशी की लहर है । जीत सिंह ने बताया कि उसकी बड़ी बहन कविता के सहयोग से उसने यह मुकाम हासिल किया है । उसने बताया कि चार बहनों का वह अकेला भाई है ,और वह गरीब परिवार से है । जीत सिंह ने सरकार से सरकार से सहयोग की अपील भी की है ।