• Sat. Jan 24th, 2026

फर्रुखाबाद:अपर जिलाधिकारी से मिलकर सपा नेताओं ने दिया प्रार्थना पत्र।

Report : Surendra Singh (Farrukhabad)

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को संबोधित प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में सपा नेताओं ने कहा है कि सदर विधानसभा के मनिहारी मोहल्ला बूथ संख्या 128 के 300 मतदाता विलोपन सूची में डाल दिए गए हैं, जबकि वह सभी मतदाता वैध हैं और सरकारी तंत्र की कमियों की वजह से उन लोगों का मताधिकार छीना जा रहा है, सपा नेताओं ने मांग की उपरोक्त मामले में जांच करवाकर नोटिस की सुनवाई कर रहे अधिकारी को जिला प्रशासन आदेशित करे, कि उक्त मतदाताओं की विलोपन सूची की डिटेल मान्य कर ली जाए जिससे उनके नोटिस निरस्त किए जा सकें। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव, सभासद/जिला सचिव रफी अंसारी, जिला सचिव अकिल खां, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर मुख्तार आलम, शिवम पटेल आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)