Fatehpur – यूपी के फ़तेहपुर जिले में नशे में धुत्त सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, सिपाही सदर कोतवाली में तैनात है जो विकास भवन गेट के पास नशे की हालत में बेसुध पड़ा साफ तौर से दिख रहा है । नशे में देख स्थानीय लोगो ने मोबाईल के ज़रिये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, सोशल मीडिया को सुर्खिया बना वीडियो देख एसपी उदय शंकर सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए डीएसपी सिटी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
डीएसपी सीटी की माने तो सिपाही योगेश कुमार को नशे की हालत में देख जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की बात कही गई है।वहीं नशे में धुत सिपाही के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट ने पुलिस महकमे की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, लोगो की रक्षा का जिम्मा उठाने वाले खाकी वर्दी नशे में है तो कैसे किसी की रक्षा कर पायेगी जबकि एसपी पुलिस फोर्स को सुधारने के तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए लोगो के बीच अच्छा व्यहवार रखने के निर्देश दे रहे है ।