Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
बीजेपी को मुस्लिम वोटरों को अपना बनाने के लिए अब कोई जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी यह बात खुद बीजेपी के अल्पसंख्यक समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवर बासित अली ने एक बैठक में साफ कह दी है दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे-जैसे मतदान करने के दिन करीब आते जा रहे हैं वैसे ही बीजेपी अपनी दम खम लगाते हुए नजर आ रही है कानपुर में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अपने सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ जमीनी स्तर से लोकसभा चुनाव के भाजपा संसदीय प्रत्याशी रमेश अवस्थी के चुनाव के लिए लगातार जुटे हुए हैं एक बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कुवार बासित अली ने बताया कि बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पीएम मोदी के “सब का साथ सबका विकास” के नारे के साथ साथ “न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है” को संज्ञान में रखते हुए कार्य कर रहा है इंडिया गठबंधन हो या कोई अन्य विपक्षी पार्टी हो वह केवल मुसलमान को बरगलाने का कार्य कर रही है लेकिन बीजेपी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबके साथ और सबके विकास के लिए कार्य करती है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी 80 सीट से जीतेगी और उसमें सबसे बड़ा योगदान अल्पसंख्यक समाज का ही होगा। वही बासित अली ने कहा है पार्टी ग्यारह सदस्यों की टीम बना रही है जिसमे महिलाएं भी होंगी ये टीम मुस्लिम मे जो कमज़ोर पोलिंग बूथ है वहा जा कर मोदी जी की उपलब्धियों के बारे मे लोगो से संवाद करेगी।