यूपी के औरैया में बीजेपी की जीत पर बोले सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राजवीर यादव।। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद संवादों का सिलसिला जारी है।कहीं जीत की ख़ुशी है तो कहीं हार पर शाब्दिक प्रहार जारी है।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जहां समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व राजवीर ने आईसीएन से बात चीत के दौरान कहा की जनता का जनादेश हर पार्टी को स्वीकार करना चाहिए और भाजपा की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि कि वादों पर भाजपा चुनाव लड़ती है लोगों को बरगलाती है।चुनाव के दौरान स्वयं प्रधानमंत्री को जाना पड़ता है।फ़िर वादों की सूची गिनाई जाती है कहीं न कहीं इस कृत्य से जनता को भ्रमित किया जाता है।उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जनता भाजपा की थ्योरी को समझ चुकी है वहां का नजारा साफ है आज नहीं तो कल एक दिन भाजपा को जनता पहचान लेगी और बदलाव करेगी।