Report By-Ganesh Kumar Sonbhadra (UP)
यूपी के सोनभद्र ज़िले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष देश के पांच राज्यों विधानसभा के चुनाव पर कांग्रेस की करारी हार पर क्या कुछ कह रहे है सुनिए उनकी ही ज़ुबानीभाजपा की तीन बड़े राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत होने की बात को लेकर राजनीतिज्ञों द्वारा अनेक प्रकार के प्रयास लगाए जा रहे हैं जिसे लेकर जब सोनभद्र के कांग्रेस जिला अध्यक्ष से बात किया गया था उन्होंने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसको हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं और यह विचार एक विचारधारा की लड़ाई है जिसे हम हमेशा लड़ते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी युवाओं के रोजगार एवं अन्य मुद्दों पर जो लड़ाई लड़ रही है वह हमेशा लड़ती रहेगी। भाजपा ने क्या रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा इस बारे में जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जो योजनाएं चला रखी है उसके बारे में लोगों को जाकर बताया ।
