• Sat. Jan 24th, 2026

₹1 लाख बने 8.60 करोड़! ₹12 से कम कीमत वाली इस क्रिप्टो ने दिया धमाकेदार रिटर्न

गुरुवार को क्रिप्टो बाजार में फिर से तेजी का माहौल देखने को मिला। शाम करीब 4 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में 1% से अधिक बढ़कर 3.04 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। हाल के दिनों में भारी उतार-चढ़ाव के बाद कुछ डिजिटल करेंसी ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। इन्हीं में से एक है सर्ज (Surge), जिसने एक साल में निवेशकों की किस्मत बदल दी।

गुरुवार को सर्ज की कीमत 5% से ज्यादा उछलकर 0.1295 डॉलर (लगभग ₹11.87) पर पहुंच गई। इस क्रिप्टो ने बीते एक साल में 86,000% से अधिक रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने एक साल पहले इसमें ₹1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी रकम बढ़कर करीब ₹8.60 करोड़ हो जाती।

सिर्फ सालभर ही नहीं, पिछले 7 दिनों में भी इस टोकन ने जोरदार उछाल दिखाया है। एक हफ्ते पहले इसकी कीमत 0.03686 डॉलर (करीब ₹3.38) थी, जो अब बढ़कर 0.1295 डॉलर हो गई है। इस दौरान करीब 250% का रिटर्न मिला है। यानी ₹1 लाख की निवेश राशि बढ़कर लगभग ₹3.5 लाख हो गई।

बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो बिटकॉइन में 24 घंटे के दौरान लगभग 1% की तेजी दर्ज की गई और यह 90,000 डॉलर के आसपास कारोबार करता दिखा। इथेरियम में 1.27%, बाइनेंस कॉइन और रिपल में करीब 2.5%, ट्रॉन में 1% और डॉगकॉइन में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। पाई नेटवर्क में भी 2% से ज्यादा का उछाल देखा गया।

वजीरएक्स के संस्थापक निश्चल शेट्टी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार ने वैश्विक आर्थिक संकेतों पर प्रतिक्रिया दी है। अंतरराष्ट्रीय तनाव के चलते अल्पकालिक उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं। बिटकॉइन और अन्य बड़े डिजिटल एसेट फिलहाल स्थिर नजर आ रहे हैं, क्योंकि बाजार जोखिम और लिक्विडिटी का दोबारा आकलन कर रहा है।

डिस्क्लेमर:
क्रिप्टोकरेंसी बाजार 24×7 खुला रहता है और इसकी कीमतों में तेजी से बदलाव हो सकता है। कुछ ही समय में भारी गिरावट से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)