मुंबई निवासी फैजान अंसारी के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से अभिनेत्री खुशी मुखर्जी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। पत्र में दावा किया गया है कि अभिनेत्री द्वारा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं।
बताया जा रहा है कि फैजान अंसारी ने यह पत्र 10 जनवरी को भेजा था। पत्र में उन्होंने लिखा है कि खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव—जो गाजीपुर जिले के हथौड़ा सिधौना के रहने वाले बताए गए हैं—पर व्हाट्सएप पर बातचीत के आरोप लगाए, जो पूरी तरह बेबुनियाद हैं। अंसारी का कहना है कि अभिनेत्री झूठी पब्लिसिटी के लिए देश के गौरव की छवि धूमिल कर रही हैं।
पत्र में आगे लिखा गया है कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते वे सूर्यकुमार यादव की छवि खराब करने के आरोप में खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर रहे हैं और गाजीपुर एसपी से उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर कम से कम सात साल की सजा दिलाने की मांग करते हैं।
हालांकि, गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई है। वहीं, वायरल पत्र के दावों की पुष्टि किसी न्यूज एजेंसी ने नहीं की है।